चुलगहन में लगा प्रशासन तुंहर द्वार चौपाल, आमजनों की समस्याओं से हुए रूबरू

रानीतराई । आज दिनांक 28/11/ 2022 को प्रशासन तुहर द्वार के तहत ग्राम पंचायत चुलगहन में ग्रामीण सचिवालय का उद्घाटन जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा जी के द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर गुलाल वंदन कर किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों को प्रशासन तुहर द्वार के बारे में पूरी जानकारी दी।मुख्य अतिथि के रूप में रमन टीकरिहा ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजना के तहत प्रशासन तुहर द्वार ग्राम पंचायत में है, आपकी सभी समस्याओं का निदान यहां पर होगा। आज जितने भी आवेदन आए उनका मौके पर निराकरण भी किया गया।ग्राम पंचायत चुलगहन में प्रशासन तुहर द्वार के तहत विभिन्न आवेदन लिया गया, जिसमे मुख्य रूप से जनपद सदस्य रमन टिकरिहा जी ,ग्राम सरपंच नीरा साहू, सचिव सिया राम तारक, सरपंच प्रतिनिधि पुलत्स्य साहू, सेक्टर प्रभारी भोज राम रघुवंशी, पंच रूपदास मानिकपुरी, रोजगार सहायक नारायण यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा बघेल, ग्रामीण कृषि अधिकारी दीप्ति यादव, पटवारी ईश्वर सेवई, कंप्यूटर ऑपरेटर देव साहू, ग्राम कोटवार हिम्म्मत दास एवम तारण दास, कन्हैया रघुवंशी, ईश्वरी रघुवंशी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।