ग्राम पंचायत रानीतराई में लगा प्रशासन तुहर द्वार जन चौपाल

रानीतराई । आज दिनांक 28/11/ 2022 को प्रशासन तुहर द्वार के तहत ग्राम पंचायत रानीतराई में ग्रामीण सचिवालय का उद्घाटन जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा जी एवं ग्राम पंचायत के सरपंच निर्मल जैन के द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर गुलाल वंदन कर प्रारंभ किया। इसमें सभी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत उद्बोधन पंचायत के सचिव मानसिंह नाविक के द्वारा प्रशासन तुहर द्वार के बारे में पूरी जानकारी दी। जनता को बताएं उसके बाद सरपंच निर्मल जैन जनता से आग्रह किया की छोटे-छोटे कामों के लिए आपको भटकना नहीं पड़ेगा शासन के महत्वपूर्ण योजना के तहत सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित है। आपकी सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में रमन टीकरिहा अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजना के तहत प्रशासन तुहर द्वार ग्राम पंचायत में है आपकी सभी समस्याओं का निदान यहां पर होगा आज जितने भी आवेदन आए उनका मौके पर निराकरण भी किया गया ।कार्यक्रम में उपसरपंच सुअंजना चक्रधारी पंच प्रशांत तिवारी सरोज साहू शिवकुमारी साहू, रुक्मणी वर्मा, ममता पार्धी राधिका पारधी और गांव के ग्रामीण जनता उपस्थित थे।