दुर्ग मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत वर्ष 2024-2025 में शासन द्वारा अनुमोदित निर्धारित लागत दर अनुसार अधोसंरचना निर्माण कार्यों की अनुशंसा प्राप्त हुई है। इसके आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग द्वारा जनपद पंचायत दुर्ग के 7 एवं धमधा के 5 ग्राम पंचायतों में अटल डिजीटल सुविधा केन्द्र/सीएससी भवन निर्माण हेतु 60 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम करंजा-भिलाई में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम अण्डा में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम जेवरा में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम चिखली में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम चंदखुरी में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम नगपुरा में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम अंजोरा ख में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए स्वीकृति की गई है। इसी प्रकार जनपद पंचायत धमधा के ग्राम नंदिनी खुंदनी में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम बरहापुर में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम मेड़ेसरा में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम दारगांव में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम नारधा में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्याे के संपादन का दायित्व कार्यकारी एजेन्सी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी।

- May 27, 2025
दुर्ग व धमधा के 12 ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य हेतु 60 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
- by Ruchi Verma