शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर में प्रवेश उत्सव मनाया गया


नगरी/ सिहावा, बेलरगांव..।शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, शाला निगरानी समिति डोम पदर तथा समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मोहिनी साहू उप सरपंच आदर्श ग्राम पंचायत बेलर गांव, विशेष अतिथि  नरोत्तम सोरी वार्ड पंच ग्राम डोमपदर,  अनीता गुप्ता वार्ड पंच ग्राम पंचायत बेलर गांव,  गजेंद्र नेताम वार्ड पंच ग्राम पंचायत बेलर गांव, तथा अध्यक्षता  कुशाल राम मरकाम अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ग्राम डोम पदर के  द्वारा संपन्न हुआ,।
इस कार्यक्रम में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले बच्चों को मुकुट पहनाकर ,तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा करा कर पाठ्य पुस्तक गणवेश प्रदान कर विद्यालय में प्रवेश कराया गया। इस कार्यक्रम में शाला निगरानी समिति के संरक्षक द्वय  रामेश्वर दास मानिकपुरी एवं  हलाल सिंह मरकाम  ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आकर विद्या अध्ययन करने के लिए  प्रेरित किया एवं पालकों को विद्यालय की  गतिविधियों से जुड़ने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के प्रधान अध्यापक श्री रोहित देवांगन एवं  टोप सिंह मंडावी जी ने किया।