पंडरिया। शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में संचालित अध्ययन केन्द्र पंडरिया के समन्वयक सहायक ममता सिंह द्वारा जानकारी दिया गया कि छ.ग.का एकमात्र पत्राचार शासकीय विश्वविद्यालय पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त ) मे विभिन्न पाठ्यक्रमों बी. ए., बी. एस .सी., एम ए., एम एस सी , एम ए. छत्तीसगढ़ी, एम काम., कंप्यूटर साइंस, डिप्लोमा, जीएसटी, साइकोलॉजी रामचरित्र मानस आदि विषयों पर प्रवेश प्रारम्भ है। उन्होंने बताया कि कुलपति द्वारा 30 सितंबर तक प्रवेश तिथि बढ़ाया गया है।जो प्रवेश लेना चाहते हैं,उन्हें जल्द से जल्द प्रवेश लेने की बात कही हौ।उन्होंने बताया कि अन्य जानकारी के लिए शासकीय महाविद्यालय पंडरिया या ममता सिंह से मोबाइल नंबर 8319903582 से संपर्क कर सकते हैं।