आज से झीट में होगा एडवेंचर ट्राफी का आगाज…तीन दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय खोखो प्रतियोगिता में राज्य के लगभग 500 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम

पाटन। खेल ग्राम झीट में आज से एडवेंचर ट्रॉफी खोखो प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में आज 2 बजे से टीम रिपोर्टिंग और पंजीयन शुरू हो जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवम दीप पप्रज्वनल शाम 4 बजे होगा ।आज के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे।

छत्तीसगढ़ अन्चल में पहली बार आयोजित हो रही है इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी खिलाडी एडवेंचर ट्रॉफी का बेसब्री से इंतिज़ार कर रहे हैं,ऐसे प्रतियोगिता से पहमारे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखरने का मौका मिलेगा और इस प्रतियोगिता मे विभिन्न विशेष पुरुस्करो की व्यवस्था किया गया है जिसमे बेस्ट टूर्नामेंट सीरीज को रेंजर साइकिल, बेस्ट डिफ़ेंडर को होम थियेटर, बेस्ट चेसएर को इसमर्ट ,प्रत्येक मैच मे मैन ऑफ द मैच पानी बॉटल दिया जायेगा।

इस प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो चुकी है, इस प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो के लगभग 500 खिलाडी अपनी उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करेंगे, यह प्रतियोगिता 08 नवंबर से प्रारंभ होकर 10 नवंबर तक चलेगी इस प्रतियोगिता मे खिलाडियों को किसी भी प्रकार का परेशानी न हो इसके लिए आयोजक समिति के द्वारा सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी ।