43 घंटे बाद पासंगी पुल के नीचे बाइक लेकर गिरे युवक सुनील का शव हुआ बरामद

आशीष दास

कोंडागांव/फरसगांव । फरसगांव क्षेत्र के पासंगी पुल से रविवार शाम करीबन 4:30 बजे बाइक सहित गिरकर लापता युवक सुनील कुमार नेताम का शव लगभग 43 घंटे बाद मंगलवार को करीबन 11:00 बजे घटनास्थल से 300 मीटर दूरी पर बने स्टापडेम के पास पानी में तैरते हुए बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन एवं ग्रामीण लगातार नाले में युवक की खोजबीन कर रहे थे, इस दौरान घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूरी पर बना स्टॉप डैम के पास ग्रामीणों को शव तैरते हुए नजर आया ग्रामीणों ने तुरंत फरसगांव पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। फरसगांव पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तैरते हुए शव को नाले से निकालकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि फरसगांव से रांधना जाने वाले मार्ग में स्थित पासंगी पुल में 21 अगस्त रविवार को लगभग 4.30 बजे एक बाइक सवार युवक बाइक के साथ पुल के नीचे गिर गया था, जहां नाले में कमर तक पानी बह रहा था। पानी में गिरने के बाद युवक लापता हो गया, जिसे फरसगांव पुलिस व गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी हुई थी।

दुर्घटना के बाद बरामद बाइक नंबर से पता चला कि बाइक केशकाल विकास खंड के ग्राम तराईबेड़ा निवासी सुनील कुमार नेताम पिता घरवा राम नेताम उसी बाइक में पासंगी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर फरसगांव आ रहा था उस दौरान यह घटना घटी। फरसगांव पुलिस द्वारा रविवार रात को ही मृतक के परिजनों को खबर किया गया था। सोमवार सुबह से ही युवक का परिजन दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर लापता हुए युवक के खोजबीन पुलिस के साथ कर रही थी और मंगलवार को सुबह 11:00 बजे खोजबीन करते हुए परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा मृतक सुनील का शव घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर स्टॉप डैम के पास तैरते हुए बरामद किया।