90 का दशक जब खत्म हो रहा था तब एक ऐसी टीम का उदय हो रहा था जिसे हराने के लिए किसी टीम को हुनर तो चाहिए था लेकिन उस दिन भाग्य की भी जरूरत थी। इसके अलावा कुछ अंपायर के गलत फैसले। इनमें से अगर एक भी चीज नहीं हो तो इस टीम का नहीं हराया जा सकता। उस टीम का नाम था ऑस्ट्रेलिया।
टी- 20 विश्वकप में न्यूजीलैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया वही पुरानी टीम बनेगी या नहीं यह कहना जल्दबाजी होगी लेकिन उस पुरानी ऑस्ट्रेलिया की झलक फिंच की टीम ने दिखा दी।
महान खिलाड़ियों के बाद ऑस्ट्रेलिया इससे पहले साल 2015 का वनडे विश्वकप भी जीती लेकिन वह घरेलू परिस्थितियों में खेला गया था। इस कारण आज की जीत को ऑस्ट्रेलिया के लिए उस जीत से ज्यादा बड़ा बताया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद ट्विटर पर विश्वभर के तमाम क्रिकेट फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजेदार अंदाज में बधाईयां दी।इसके अलावा पूर्व और वर्तमान के क्रिकेटर्स ने भी ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी।