आखिर उसी जगह क्यों बार बार हो रहा है सड़क दुर्घटना, कारण जानने देर शाम मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीओपी, pwd को दिए निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला

पाटन। थाना जामगांव आर अंतर्गत ग्राम पौहा के पास इस वर्ष 4 एक्सीडेंट हुए जिसमें दो लोगों की मृत्यु भी हुई है ।घटनास्थल का निरीक्षण आज संयुक्त रूप से एसडीएम पाटन विपुल कुमार गुप्ता,,एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर,थाना प्रभारी के साथ किया गया । मौके पर तीक्ष्ण मोड़ होने से रात्रि में दिक्कत होना पाया गया,, मौके पर एसडीएम द्वारा पीडब्ल्यूडी को फोन से रेडियम लगाने एवं साइन बोर्ड लगाने निर्देशित किया गया है
साथ ही थाना रानीतराई क्षेत्र के घोड़ारी मोड़ के पास भी 3 एक्सीडेंट होने वाले स्थल का निरीक्षण किया गया जहां रोड किनारे रेडियम लगाने एवं चौक के पास लाइट व्यवस्था कराने की बात सामने आई है जिसे पत्राचार कर शीघ्र दूर किया जाएगा।