उत्कृष्ट विधायक घोषणा के बाद प्रथम कुण्डा आगमन विधायक भावना बोहरा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेंड्री कला में किया भव्य स्वागत


पंडरिया।उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित होने के पश्चात पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रथम कुण्डा आगमन पर वरिष्ठ मण्डल उपाध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी के नेतृत्व में ग्राम पेड्री कला में भव्य स्वागत किया गया।
बुधवार को पंडरिया विधायक श्रीमती बोहरा अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज के द्वारा कुण्डा में आयोजित जिला स्तरीय होली मिलन समारोह कार्यक्रम में आगमन हुआ। वहीं ग्राम पेंड्री कला में वरिष्ठ मण्डल उपाध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने आतिशबाजी के साथ भव्य अभिनंदन किया एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उत्कृष्ट विधायक बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष बालमुकुंद चंद्रवंशी, विकास पाण्डेय, उपाध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, महामंत्री कृष्णा चंद्राकर ,सरपंच सरिता चंद्राकर, उपसरपंच सुकृता चंद्राकर, सोसायटी अध्यक्ष अमन खनूजा, देवेंद्र चंद्रवंशी,युवा मोर्चा अध्यक्ष मनहरण , प्रताप सेन, सूरज यादव, शशांक शर्मा, सुमन गुप्ता, पूर्णिमा सेन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता महिला मोर्चा एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।