कुम्हारी
ज्योति गणेश उत्सव समिति बाजार चौक कुम्हारी द्वारा प्रदेश में डीजे धुमाल प्रतिबंध होने के बाद सेवा गीतों के माध्यम से गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए निकाला गया। जिसमें सेवा समितियों द्वारा ढोलक ताशे व मंजीरा के धुनों से जस गीत शक्ति गीत सहित शिव गणेश के गीत गाए गए ।
