सड़कों का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने विभाग के अफसरों की ली क्लास, सड़क की खराब हालत देख इधर ग्रामीण आंदोलन को तैयारी कर रहे हैं

जशपुर। मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने लोक निर्माण विभाग आरईएस, राष्ट्रीय राजमार्ग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग की बैठक लेकर जशपुर जिले के सड़क निर्माण के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए बारिश से पहले सड़क निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए और ठेकेदार को भी समय सीमा के भीतर कार्य करने के लिए कहा है| कलेक्टर ने कहा कि देरी किसी भी स्थिति में नहीं चलेगी।

इसका ध्यान रखें कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान साेनक्यारी बतौली से बगीचा मार्ग कुनकुरी कलिबा रानपुर मार्ग कुनकुरी तपकरा लवकेरा सड़क मार्ग सिगीबहार गजमा पटराटोली विश्राम गृह दुलदुला का निर्माण कार्य नारायणपुर हाईस्कूल निर्माण कार्य 50 सीटर आदिवासी छात्रावास बासनताला कामारिमा पहुंच मार्ग लैलूंगा कोतबा लवकेरा मार्ग सहित विभिन्न निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की अाैर सभी निर्माण कार्य को समय सीमा का ध्यान रखते हुए तेज़ी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी इसका विशेष ध्यान रखे।

एनएच, स्टेट हाइवे और ग्रामीण सड़क भी खराब
जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग प्रमुख सड़क होने के बावजूद इस सड़क की दुर्दशा बनी हुई है, विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से लोगों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। वहीं उग्र आंदोलन की तैयारी भी शुरू कर दी है।राष्ट्रीय राजमार्ग खराब होने की वजह से स्टेट हाइवे और ग्रामीण सड़को में भारी वाहनों की आवाजाही से स्टेट हाइवे और ग्रामीण सड़के जर्जर हो गई है।