सरपंच पद से हटने के बाद ग्रामीण फिर करने लगे चारागाह बी बाड़ी की जमीन पर अवैध कब्जा, प्रभारी सरपंच, पंचगण मौन, पूर्व सरपंच ने की शिकायत, पर अब तक नहीं रुकी अवैध कब्जा, पाटन ब्लॉक का मामला


बलराम यादव
पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम तुलसी में इन दिनों शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने का कार्य धड़ल्ले से जारी है।  ग्राम के पूर्व सरपंच रामचंद निषाद ने ग्राम के प्रभारी सरपंच, पंचगण पर आरोप लगाया है कि उन लोगो के द्वारा अतिक्रमण करने वालो पर अंकुश नहीं लगाया गया जा रहा है। पूर्व सरपंच रामचंद निषाद ने जनपद के सीइओ को ज्ञापन सौंपकर  नरुवा गरुवा घुरुवा बाड़ी योजना के तहत बने चारागाह वा बाड़ी के जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की जानकारी देते हुवे अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
बता दे की ग्राम तुलसी के सरपंच रामचंद निषाद ने शासकीय जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कर इस स्थान पर   मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नरूवा गरूवा घुरूवा बाड़ी योजना के तहत चारागाह वा बाड़ी का निर्माण कराया था। इसी बीच पंचों ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरपंच को हटा दिया। पूर्व सरपंच रामचंद निषाद ने सीईओ को दिए ज्ञापन में बताया है की उक्त स्थल पर फिर से उन्ही लोगो के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। प्रभारी सरपंच   सहित पंचगण अतिक्रमण करने वालो को संरक्षण दे रहे है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है।