भिलाई । कैंप-1 प्रगति नगर निवासी एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला को उधार के नाम पर 100 रुपये दिए। इसके बाद जब महिला रुपये लेकर जाने लगी तो आरोपित ने उसके ऊपर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने महिला के पैर में काट लिया। इसके बाद महिला ने छावनी थाना में शिकायत की। छावनी पुलिस ने कुत्ता के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी की है।
पुलिस ने बताया कि प्रगति नगर कैंप-1 अमन पब्लिक स्कूल के पास रहने वाली महिला गीता चौधरी की शिकायत पर आरोपित विजय सरकार के खिलाफ प्राथमिकी की है। पीड़ित महिला के पति की मौत हो चुकी है। वो मजदूरी का काम करके अपना जीवन यापन करती है। उसके पास पैसे नहीं थे तो वो आरोपित के पास उधार मांगने के लिए गई थी। आरोपित ने रुपये लेकर महिला अपने घर जाने के लिए मुड़ी। तभी आरोपित ने अपना पालतू कुत्ता उस पर छोड़ दिया। कुत्ते ने महिला के पैर में घुटने के पास काट लिया। महिला ने छावनी थाना में आरोपित के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने आरोपित विजय सरदार के खिलाफ प्राथमिकी कर जांच शुरू की है।
