पंचायत सचिवों के बाद अब मनरेगा के संविदा कर्मचारी आज से हड़ताल पर, तीन दिन में मांग पूरा करने दिया अल्टीमेटम, मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना दी


पाटन।  पाटन ब्लॉक में कार्यरत मनरेगा में संविदा कर्मचारी कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी लोग आज से तीन दिन के लिए हड़ताल पर चले गए है। शासन की सौंपे ज्ञापन में अल्टीमेटम दिया है कि मांगे पूरी नहीं हुई तो भविष्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं । पाटन ब्लॉक में आफिस एक दो लोग ही काम कर रहे थे।बाकी सभी हड़ताल पर है। हड़ताल में जाने वाले मनरेगा के संविदा कर्मचारियों की प्रकुखे मांग इस प्रकार है।
1/ नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक मनरेगा कर्मियों के सेवा एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु मानव संसाधन नीति तत्काल लागू किया जावे।

2 पूर्व में किये गये हड़ताल अवधि का वेतन/मानदेय तत्काल प्रदान करें।

3 विगत 03/05 माह से लंबित वेतन/मानदेय का तत्काल भुगतान किया जावे। तथा प्रतिमाह 1 से 5 तारीख के मध्य वेतन/मानदेय भुगतान किया जावे।

4 उपरोक्त मांग पूरी होने तक मनरेगा कर्मियों से केन्द्र व राज्य शासन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना के अलावा अन्य कोई कार्य न लिया जावे।