पाटन। दो दिन पहले गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध काम करने वालो का धड़पकड़ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस वालों ने सक्रियता दिखाते हुवे थाना क्षेत्र का दौरा शुरू किया। अवैध सट्टा खाईवाल , सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम शराब पीने वालों पर कार्रवाई किया गया।
पाटन थाना के क्षेत्र के ग्राम तर्रा में दो सट्टा खाईवाल को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी नीलकंठ डहरिया के कब्जे से 02 नग सफेद कागज में सट्टा पर्ची लिखा सट्टा अंक लिखा हुआ जिसमें रूपये लिखा , नगदी रकम 740 रुपये मिला है। यह अपने घर के सामने सट्टा पट्टी लिख रहा था। पुलिस को देख सट्टा खेलने वाले भाग गए।इसी तरह से पाटन ठेला के सामने दुष्यंत चंद्राकर के कब्जे से 02 नग सफेद कागज में सट्टा पर्ची लिखा सट्टा अंक लिखा हुआ जिसमें रूपये लिखा , नगदी रकम 615 रूपयेबरामद किया।
जामगांव आर थाना की कार्रवाई
ओंकार टंडन पिता नारायण टंडन उम्र 23 वर्ष निवासी पौहा थाना सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहा था । इसी तरह किकिरमेटा शुक्लाडिह चौक के पास भीखम राम निषाद पिता पुनीत राम निषाद उम्र 50 वर्ष निवासी किकिरमेटा खुलेआम मदिरा सेवन कर रहा था। इस दोनोंपर भी कार्रवाई की गई।