महिला को बाजार में दौड़ाकर कर जलती आग की अंगीठी वाली लकड़ी से मारा, घर में घुसकर भी मारने का आरोप ,पीड़ित काफी दहशत में , पाटन ब्लॉक के पाटन थाना क्षेत्र का मामला

पाटन। पाटन थाना के ग्राम फूडा में आज एक घटना घटी है जिसमें बाजार चौक में गांव के ही एक महिला को एक परिवार के कुछ सदस्यों के द्वारा दौड़ा दौड़ा कर मारपीट किया गया ।आलम यह था कि जलती हुई अंगूठी लकड़ी को लेकर महिला को मारा गया जिससे कि उसके हाथ पैर में आग के निशान दिखने लगे । वही पीड़ित परिवार का भी आरोप है कि महिला के साड़ी को भी खींचने का प्रयास किया गया । पीड़ित पक्ष पाटन थाने पहुंच चुके हैं।। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बाजार चौक फुंडा में श्रीमती बीना नाम की एक महिला के घर घुसकर गांव के ही महेश निर्मलकर ,चेला निर्मलकर , महेश की पत्नी व अन्य के द्वारा  बिना निर्मलकर से मारपीट की गई।  वही बताया जा रहा है कि उनके बच्चों के साथ भी हाथापाई हुई है । घटना की रिपोर्ट लिखवाने पीड़ित थाने पहुंच चुके हैं अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई ।