माँ बम्लेश्वरी दर्शन पश्चात पूर्व विधायक प्रेस क्लब के कार्यालय पहुँचे, डोंगरगढ़ के पत्रकारों के बीच केक काट कर मनाया अपना जन्म दिन

केशव साहू

डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र 74 के पूर्व विधायक व राज्य स्काउट गाइड के पूर्व मुख्य आयुक्त विनोद खांडेकर ने आज अपने जन्म दिन पर राज्य के प्रसिद्ध धर्म स्थल माँ बम्लेश्वरी देवी जी का पूजा अर्चना कर राज्य के खुशहाली की कामना की उसके बाद थाना चौक समीप प्रेस क्लब डोंगरगढ़ में पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात कर नगर के गतिविधियों पर चर्चा की इस अवसर पर प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यो ने पूर्व विधायक विनोद खांडेकर जी के जन्म दिन पर उनका बुके व फूल मालाओं से स्वागत किया तथा केक काटा गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सोन कुमार सिन्हा,अभिलाष देवांगन, प्रणय अग्रवाल,किशोर परमार,सोमेश्वर सिन्हा,कामेश्वर साहू ,दिनेश निषाद,नैमिष अग्रवाल, भागवत नामदेव,निर्मल महोबिया ,तिलक मण्डावी,राजू मशकरे,गोवर्धन सिन्हा,केशव साहू,संतोषी वर्मा ,रोशन पटेल,स्प्रेम जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।