पाटन। आवेदिका इंद्राणी साहू रोजी मजदुरी का काम करती है। पांचवी तक की पढाई की है।।दिनांक 23/06/24 को शाम करीबन 7.00 बजे वे अपने देवर धनेष साहू ग्राम बोरीगारका के घर खेत बेचने के बाद पैसो का बटवारा कब करोगे बोलने गई थी तो घर के बाहर आवेदिका की देवर उसकी पत्नि बिसाखा साहू एवं उनके दोनो बेटे नागश साहू मोहित साहू के द्वारा मां बहन की गंदी गंद गालिया दी तो गाली देने से मना करने पर और उग्र होकर कितना पैसा चाहिये तुमको बोलकर चारो के द्वारा एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये है एवं नागश साहू द्वारा घर में रखे डंडे से मारपीट किया है मारपीट करने से आवेदिका के माथे पर बाए हाथ की कलाई एवं पीठ पर चोट आया है मारपीट की खबर सुनकर बीच बचाव करने आये आवेदिका के पति विष्णु प्रसाद एवं बेटा चन्द्रशेखर साहू के साथ भी गाली गलौज मारपीट कर चोट पहूचाये । पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

- June 25, 2024