पाटन। भाजपा प्रत्यासी विजय बघेल के पक्ष में ग्राम किकितमेटा में कई जगह दिवाल लेखन कराया गया है। सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक ने बताया की दिवाल लेखन के लिए मकान मालिक से अनुमति ली गई है। इसके बाद भी आज दिवाल लेखन किया गया है उसे मिटाने का कार्य किया जा रहा है। श्री पाठक ने इस पर संज्ञान लेने की मांग की है।

- October 9, 2023
अनुमति लेने के बाद कराया दिवाल लेखन, उसके बाद भी मिटाने लगे है, भाजपाईयों ने लगाया आरोप
- by Balram Yadu