पित्र पक्ष सम्पन्न होने के बाद,दुर्गा पूजा की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी, साथ ही….मां शीतला के प्रतिमा की स्थापना

पंडरिया। नगर में दुर्गा पूजा की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है।पित्र पक्ष सम्पन्न होने के बाद नगर में दुर्गा पंडाल बनकर तैयार हो चुके हैं।आज गुरुवार को नगर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित होंगी।नगर के पुराना बस स्टैंड,महामाया चौक, काली मंदिर, बैरागपारा मंडी परिसर,चैनपुरा रोड,दुर्जाबन्दपारा,भांडी मंदिर,धुलिया पारा,नया बस स्टैंड मैनपुरा सहित सभी मोहल्लों में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है।

नगर के मंडी परिसर में मानस दुर्गा पंडाल बड़ा ही आकर्षक बनाया जाता है,जिसे देखने श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।मंद स्थित मानस दुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष दुर्गा के अनेक रूप स्थापित किये जाते हैं।इस वर्ष रतनपुर के मां महामाया,
मैहर के मां शारदा,
दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी,
चंद्रपुर के मां चंद्रहासिनी,
धमतरी के बिलाई माता,
डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी,
पंडरिया के महामाया देवी,
पंडरिया के मां शीतला के प्रतिमा की स्थापना की जा रही है।