रानीतराई पारधी पारा में सड़क निर्माण के उपरांत बन रहे नाली के निर्माण कार्य में ठेकादार कर रहे मनमानी, एक सप्ताह पहले खोद दिया गड्ढा, अब तक नही हुआ निर्माण, जिम्मेदार मौन

तोरण साहू (7389384721)

रानीतराई । रानीतराई पारधी पारा में सड़क निर्माण के उपरांत बन रहे नाली के निर्माण कार्य में नाली ठेकादार कर रहे मनमानी, नाली बनाने के नाम पर लगभग एक सप्ताह पहले से गड्ढा खोद दिया गया है लेकिन काम अब तक चालू नही हुआ। जिसके कारण रास्ता पूरी तरह बंद है। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इससे आस पास के लोग के मन में यही सवाल है कि जब बनाना ही नही था तो गढ्ढे क्यूं खोदे?

आपको बता दे कि उसी गली में हनुमंता विद्यालय है जहां छोटे छोटे बच्चे स्कूल आते जाते है उनको भी इस ठेकदार की मनमानी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। बच्चों के गिरने व दुर्घटना की भी आशंका बनी है।