नवविवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने लगाए ससुराल वालों पर  गम्भीर आरोप , पुलिस जांच में जुटी

जशपुर। बगीचा थाने के पंड्रापाठ चौकी के दनगरी में एक साल पूर्व एक युवती की शादी हुई थी,कल दोपहर चक्कर खाने के बाद महिला गिर पड़ी और मौत हो गयी, वहीं मायके पक्ष का कहना है, कि युवती की गर्दन मरोड़ कर हत्या की गई है।मामले को लेकर दोनों पक्ष के अपने दावे हैं, वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बगीचा पोष्टमार्टम के लिए रात को ही लेजाया गया है।

मामले में पुलिस से बात की गई तो पुलिस भी दो दिन पहले महिला के साथ मारपीट होने की बात कही गई है,पुलिस पीएम कराने के बाद कुछ कहने की स्थिति में होगी, बाकी मामले की छानबीन कर रही पुलिस, जांच की बात कह रही है, वहीं गंभीरता को समझते लोगों के बयान लेना भी शुरू कर चुकी है।डॉक्टरों की टीम पीएम करने करने के बाद रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी।