नित्यप्रकाश सिंह

खैरागढ़। शिक्षकों की भर्ती तथा प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति उपरांत पदस्थापना के संबंध में शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है ।परंतु विश्वत सुत्रों से जानकारी मिली है कि खैरागढ़ बीईओ आफिस में पदस्थ कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने मनचाही जगह पर पोस्टिंग कराने के नाम पर फिक्स रकम की तय कर रखी है। पोस्टिंग के नाम पर खेल इतना खुला चल रहा है कि एसीबी की टीम जब चाहे तब इनके कांल डिटेल्स को खंगालने से पोस्टिंग में रिश्वत का पर्दाफाश होना तय माना जा रहा है ।अब देखना है कि संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा पदोन्नति प्रक्रिया पर क्या रवैया अपनाया जाता है।वैसे तो नियमानुसार पदोन्नति पदस्थापना में कांउसलिंग प्रक्रिया अपनानी चाहिए ताकि पूरी तरह से पारदर्शिता इसमें देखी जा सके । अब तो बीईओ कार्यालय में पदस्त बाबुओ की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे है। हालांकि बीईओ महेश भुआर्य ने इन सब बातों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में यह सब नही है।।