पाटन।ग्राम आमालोरी में कृषि महाविद्यालय, मर्रा के छात्र – छात्राओं द्वारा कृषि सुचना केंद्र का शुभारंभ
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मर्रा (पाटन) में बी.एस.सी. (कृषि), चतुर्थ वर्ष के छात्र – छात्राओं द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे/रेडी) के अन्तर्गत पाटन तहसील के ग्राम आमालोरी में कृषि सूचना केन्द्र का शुभारंभ, बुधवार दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न मॉडलों के माध्यम से कृषि तकनिकों की प्रदर्शनी कृषकों के समक्ष किया गया। उनके द्वारा गांव की महिलाओं को अतिरिक्त आय वाली गतिविधियों से जोड़ने के दृश्टिकोण से पोषण वाटिका से सब्जी उत्पादन एवं मशरुम उत्पादन का कार्य भी महिलाओं द्वारा कराया जा रहा है।
शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठता डॉ ओमप्रकाश परगनिहा ने विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा के क्षेत्र में प्रायोगिक ज्ञान का महत्व एवं कृषकों को रावे कार्यकम तथा कृषि में सही समय पर सही सुचना के महत्त्व के बारे मे विस्तार से बतलाया एवं उन्होंने कहा कि कृषि सूचना केन्द्र के माध्यम से कृषक बंधु फसल उत्पादन, कीट व्याधि प्रबंधन, सब्जी उत्पादन सहित अन्य क़ृषिगत विषयों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डॉ परगनिहा ने आगे कहा की अंचल में कृषि महाविद्यालय की स्थापना यहाँ के कृषि विकास के लिए हुआ है तथा कृषकगण महाविद्यालय के वैज्ञानिकों से सम्पर्क कर अपनी क़ृषिगत समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।


कार्यक्रम के वक्तव्य में नितिन तुर्रे सहा. प्रध्यापक, ने कृषको को परम्परागत कृषि तकनीक से नई तकनीक के समावेश के लिए प्रोत्साहित किया। उनके द्वारा नये किश्मों के साथ नये तकनीक से लाभ के विषय में भी कृषको को जानकारी प्रदान किया।
कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच ने छात्रों को उत्साहित करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे विभिन्न तकनीकी कार्यों की प्रशंसा की। और हर्ष से बताया कि छात्र निरंतर कृषको के प्रक्षेत्र में पहुंच कर तकनीकी ज्ञान साझा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में डॉ अमीन कुरैशी, सह-प्राध्यापक, ने खरपतवार नियंत्रण, कृषि मे उपयोग होने वाले रसयानो के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, उनके द्वारा दवाई का सही मात्रा मे उपयोग के बारे मे बताया गया |
यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय अंतर्गत संचालित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, मर्रा के अधिष्ठाता डॉ ओमप्रकाश परगनिहा के मार्गदर्शन में, सह प्राध्यापक डॉ अमीन कुरैशी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ नितिन तुर्रे, डॉ सुशीला, डॉ रुथ, श्री प्रवीण साहू, जनसम्पर्क अधिकारी इंजी के के एस महिलांग, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण, सरपंच ग्राम आमालोरी, उप सरपंच एवं पंचगणों, किसान भाई- बहनो, ग्रामवासियो, महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
