माकड़ी में कृषि स्थाई समिति की बैठक का हुआ आयोजन

आशीष दास

कोंडागांव/माकड़ी । विकास खंड माकडी अंतर्गत कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी माकड़ी में कृषि स्थाई समिति का बैठक दिनांक 29 नवंबर दिन मंगलवार को आयोजित किया गया, जिसमें रबी बीज भंडारण, मिलेट मिशन योजना अंतर्गत रबी का क्षेत्र विस्तार, सरसों के क्षेत्र विस्तार के संबंध में एवं विभिन्न योजनाओं का चर्चा किया गया। इस दौरान बीज ग्राम योजना अंतर्गत भार बीज 60% अनुदान पर ही फसली क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत मक्का बीज साथ में 50% अनुदान पर जिंक का वितरण कृषि समिति सभापति घुड़क पांडे व अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया। जिसमें कृषि स्थाई समिति के पदाधिकारी घुड़क पांडे अध्यक्ष वाडेराम शोरी, शंकर लाल नेताम, कुंती बाई नेताम, सुख बती नाग एवं किसान उपस्थित रहे।