आहिवारा । एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे एवं पूर्व जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह के निर्देशानुसार रंजीत सिंह रंधवा के नेतृत्व में एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने नंदिनी टाउन्शिप मार्केट में छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व मंत्री रहे भाजपा नेता राजेश मूणत का पुतला दहन कर उसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। NSUI ने कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी के कार्यक्रम में जिस गलत ढंग से प्रदर्शन किया भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता 15 साल मंत्री रहे राजेश मूणत जिस तरह का आचरण दिखाया, पुलिस के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की वह अस्वीकार्य है। भाजपा के पूर्व मंत्री द्वारा जो व्यवहार पुलिस व अन्य आम नागरिकों के साथ किया इससे साफ है भाजपा का असली चेहरा छत्तीसगढ़ की जनता के सामने जगजाहिर हुआ हैं यही इनकी रीति और नीति हैं।
एनएसयूआई इसकी कड़ी निंदा करती है !

इसमें nsui के मुरली कृष्णा ऐम जीवन हरेन्द्रसिंग राहुल भट रितेश प्रसाद हर्प्रीत सिंह गगन सेंद्रे वसीम खान सूजोय खजूर लोमेश ध्रुव प्रशांत ठाकुर लिमेंद्रा सिंह विजय कुमार हर्ष चुनचुन पिंकु तिग्गा नितिन बुंदेला रवि तिग्गा सुमित कोरी प्रिन्स बुंदेला किशन निर्मालकर राजकुमार रमेश मयंक बढ़ारे लिलेश विक्रांत निर्मालकर दौलत देवेंगन गौरव यादव विकी पासवान समीर खान साहिल खान मुकेश गुप्ता जयप्रकाश टिकेंद्रा भट्ट सूरज प्रताप सिंह गजेंद्र नेताम उपस्थित थे।