पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन की रेड-रिबन क्लब इकाई के द्वारा महाविद्यालय में एच.आई.वी. एवं एड्स जागरूकता लाने के लिए एकदिवसीय उन्मुखीकरण एवं संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग शासकीय स्वामी आत्मानन्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन का रहा।
इस कार्यक्रम में आई.सी.टी.सी. इकाई की काऊंसेलर श्रीमती सरस्वती वर्मा जी एवं एम.एल.टी. सदस्य, आई.सी.टी.सी. इकाई की कु. माहेश्वरी जी ने उपस्थित रेड-रिबन क्लब के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि एड्स एवं एचआईवी नामक बीमारी एक यौन-संक्रामक एवं यौन-जनित बिमारी है । इसके बारे में जानकारी ही बचाव का श्रेष्ठ तरीका है । इससे सतर्कता ही इसका बचाव है। आपने आगे कहा कि युवाओं में इसके बारे में पर्याप्त जागरूकता लाने के लिए रेड-रिबन क्लब के द्वारा विशेष प्रयास किए जाते हैं।

इसके अंतर्गत सेमिनार, कार्यशाला, उन्मुखीकरण, सम्वेदिकरण, ऐड्स-जागरूकता रैली आदि कई प्रकार के जागरूकता अभियान के कार्यक्रम चलाये जाते हैं । इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एवं रेडरिबन क्लब के प्रभारी प्रो डी. के. भारद्वाज (विभाग-अध्यक्ष, प्राणी-शास्त्र विभाग) ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को इस वर्ष आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। आपने छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में रेड-रिबन क्लब एवं रेड-क्रॉस इकाई में पंजीयन करने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के गणित विभाग के विभाग-अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आर. के. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय महाविद्यालय पाटन की रेडक्रॉस इकाई एवं रेड-रिबन क्लब तथा स्वामी आत्मानंद सामुदायिक चिकित्सालय पाटन के बीच आपसी समन्वय स्वरूप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एम.ओ.यू संपादित किया गया है।इस कार्यक्रम में 54 छात्र छात्राएं एवं रेड-रिबन क्लब के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।







