AITA,CSTA ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप सीरीज भिलाई : दूसरे राउंड में हुए रोमांचक मुकाबले,युवा टेनिस खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम

भिलाई।एआईटीए सीएसटीए ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज सीएस7 यू12 और यू14 टूर्नामेंट 2024 के दूसरे राउंड में लड़कों और लड़कियों के सिंगल्स यू-12 और यू-14 श्रेणियों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। देशभर के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

लड़कों का सिंगल्स यू-14
यू-14 लड़कों के सिंगल्स में, हेरम्ब पोहाणे (महाराष्ट्र) ने कुमार कौटिल्य (छत्तीसगढ़) को 6-2, 6-2 से हराकर जीत हासिल की। सूर्या नाइक (ओडिशा) ने उत्कृष्ट फॉर्म दिखाते हुए निहित मुरारका (महाराष्ट्र) को 6-4, 6-0 से हराया। वेद परदेशी (महाराष्ट्र) ने युवान रायपुरे (महाराष्ट्र) को 6-0, 6-0 से हराकर जोरदार प्रदर्शन किया। हितार्थ सुराना (मध्य प्रदेश) ने सनय नथानी (महाराष्ट्र) के खिलाफ 6-1, 6-0 के स्कोर से मैच पर दबदबा बनाया, जबकि सरीम शेख (ओडिशा) ने विराट पांडे (महाराष्ट्र) को 6-4, 6-3 से हराया। लव परदेशी (महाराष्ट्र) ने एकलव्य राजपूत (छत्तीसगढ़) को 6-4, 6-2 से हराया और ईशांदीप बोरों (असम) ने रुहान तलरेजा (मध्य प्रदेश) को 6-1, 6-2 से हराया।

लड़कों का सिंगल्स यू-12
यू-12 लड़कों के सिंगल्स में ईशांदीप बोरों (असम) ने अपनी जीत की लय जारी रखते हुए शिवांश सिंह (छत्तीसगढ़) को 6-0, 6-0 से हराया। वेद परदेशी (महाराष्ट्र) ने रुहान तलरेजा (मध्य प्रदेश) को 6-2, 6-3 से हराया। रेवंत ऋषि पेंटाकोता (आंध्र प्रदेश) ने तियान ठक्कर (महाराष्ट्र) को 6-0, 6-0 से हराकर अपना दबदबा दिखाया, जबकि विहान नवाब (मध्य प्रदेश) ने आयुष अतुल देसकर (महाराष्ट्र) को 6-3, 6-3 से हराया। समन्यु जैन (महाराष्ट्र) ने एवान जैन (महाराष्ट्र) को 6-1, 7-5 से हराकर कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। लव परदेशी (महाराष्ट्र) ने अपनी जीत की फॉर्म जारी रखते हुए एकलव्य राजपूत (छत्तीसगढ़) को 6-0, 6-1 से हराया और हितार्थ सुराना (मध्य प्रदेश) ने शिवान त्यागी (महाराष्ट्र) के खिलाफ वॉकओवर के जरिए प्रगति की। सूर्या नाइक (ओडिशा) ने युवान रायपुरे (महाराष्ट्र) को 6-1, 6-0 से हराया।

लड़कियों का सिंगल्स यू-12
लड़कियों के सिंगल्स यू-12 श्रेणी में, जान्हवी सावंत (महाराष्ट्र) ने अलभ्या हर्ष (झारखंड) के खिलाफ 6-0, 6-0 से मैच में दबदबा बनाया। इनसिया कमाल (महाराष्ट्र) ने अराध्या पांडे (छत्तीसगढ़) के खिलाफ 6-0, 6-0 से यही प्रदर्शन दोहराया। अनिशा मरियन कॉर्नेलियो (कर्नाटक) ने अहाना उगड़े (महाराष्ट्र) को 6-0, 6-0 से हराकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। एक रोमांचक मुकाबले में तियाना ठक्कर (महाराष्ट्र) ने अराध्या बंछोर (छत्तीसगढ़) को 7-5, 5-7, 7-6(4) से मात दी। अन्वी चिटनीस (महाराष्ट्र) ने वान्या पुंडीर (छत्तीसगढ़) को 6-0, 6-1 से हराया, जबकि हर्षा देशपांडे (महाराष्ट्र) ने अरांचा माथुर (छत्तीसगढ़) को 6-0, 6-1 से हराया। समायरा ठाकुर (महाराष्ट्र) ने साई रूपी मोहंती (ओडिशा) को 6-1, 6-1 से हराया और क्रिस्टी हालोई (असम) ने रिया राय (छत्तीसगढ़) को 6-0, 6-0 से मात दी।

टूर्नामेंट रोमांचक मुकाबलों के साथ जारी है, क्योंकि पूरे भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी अपनी महिमा के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। आगामी राउंड की और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।