कर्नाटक में 26 वे नेशनल यूथ फेस्टिवल में शामिल होंगे मुंगेली जिले का अजय, देशभर से युवा होंगे शामिल

पथरिया। मुंगेली जिले के नगर पंचायत पथरिया निवासी युवा अजय यादव कर्नाटक में होने जा रहे 26 वे नेशनल यूथ फेस्टिवल में शामिल होंगे, वे मुंगेली जिले से एकमात्र प्रतिभागी होंगे, वही यूथ समिट में हिस्सा भी लेंगे, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12 से 16 जनवरी 2023 तक कर्नाटक के हुब्बली व धारवाड़ जिले में यह आयोजन होगा!
अजय यादव ने बताया कि 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस कार्यक्रम की शुरूआत होगी और देशभर के चयनित युवा शामिल होंगे जिसमें अलग-अलग विधाओं में हिस्सा लेंगे, इस नेशनल यूथ फेस्टिवल में चार चरणों मे कार्यक्रम होंगे जो माइंड फूल मॉर्निंग, यूथ शिखर सम्मेलन, स्वदेशी खेल जागरूकता, सांस्कृतिक समारोह एवं अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेंगे!
नगर के अजय यादव नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के पूर्व नेशनल यूथ वालेंटियर रहने के साथ जिले में सामाजिक गतिविधियों में कार्य करते है और युवाओं के बीच एक सुदृढ़ तरीके से कार्य करने वाले युवा सोशल वर्कर के रूप में स्थापित है! अजय यादव को सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, जिला प्रशासन मुंगेली, महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग द्वारा कैम्पस एम्बेसडर, समाजिक कार्यो में कार्य करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार से विभिन्न सम्मान प्राप्त हो चुके है, अजय पथरिया वार्ड नम्बर 2 निवासी संतोष यादव एवं मंजू यादव के पुत्र व सामाजिक कार्यकर्ता कुशाल यादव के बड़े भाई है!!