अरसनारा में मातर महोत्सव पर अखाड़ा कार्यक्रम का आयोजन आज

पाटन।  विधानसभा के ग्राम अरसनारा में आज दिनांक 03 नवंबर 2024, दिन रविवार को भाईदूज (मातर) का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । ग्राम के सरपंच हरिशंकर साहू ने जानकारी दिया कि यादव समाज एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मातर के पावन अवसर पर जय बजरंग अखाड़ा दल ग्राम भोथीपार, जिला – धमतरी के कलाकार साथियों द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब का प्रदर्शन किया जायेगा। यह कार्यक्रम शायं 06 बजे से ग्राम के गौठान में आयोजित है।

ग्राम में मातर महोत्सव प्रतिवर्ष आयोजित होता है,जिसमे सुबह 11 बजे से यादव समाज के द्वारा ग्राम के गौठान में खोड़हर देव का विधि विधान से पूजा कर स्थापित करते हैं । जिसको देखने के लिए दूर दराज से अतिथियों का आना होता होता है और मातर महोत्सव का आनंद लेकर एक दूसरे को बधाई प्रेषित कर प्रेम सदभाव से त्यौहार मनाते हैँ। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने आस पास ग्रामों से व्यापारीगन एवं ग्रामवासीजन सादर आमंत्रित हैँ।