पंडरिया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पांडातराई इकाई द्वारा क्षेत्र की 07 हायर सेकंडरी स्कूल जिसमें शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पांडातराई, सरस्वती शिशु मंदिर पांडातराई, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल खरहट्टा,मोहगांव, मड़मड़ा,खैरझीटी पुराना एवं अन्य शासकीय विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12 वी की परिक्षार्थियों का तीलक लगाकर पेन दिया गया तथा परिक्षा केन्द्रों पर स्वागत किया गया। नगर अध्यक्ष ओमशंकर श्रीवास ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विगत वर्षों की भांति ही सभी परिक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर विद्यार्थियों को पूर्ण आत्मविश्वास से पेपर लिखने की बात कहीं गयी।विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण प्रत्यक्ष रुप से कक्षा में बैठकर विद्यार्थी परिक्षा नहीं दिलाएं है। वर्तमान में हल्का सा भय सभी विद्यार्थियों में देखने को मिल रहा है। विद्यार्थी परिषद् विद्यार्थियो की हर समस्या की लड़ाई लड़ते आई है। इसलिए विद्यार्थी परिषद् का एक- एक कार्यकर्ता परिक्षार्थियों के आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य कर रही है।आज का विद्यार्थी कल देश का भविष्य है। जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि तलवार से बड़ा कलम में ताक़त होता है।आज इस परिक्षा में पुरी लगन और मेहनत उत्साह के साथ परिक्षा देवें। अच्छे अंक प्राप्त कर पुरे ज़िले एवं क्षेत्र का नाम रौशन करने किंबत जाहि गयी।उपर्युक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी, नगर अध्यक्ष ओमशंकर श्रीवास ,नगर मंत्री शेषनारायण चन्द्रवंशी, नगर सह मंत्री मिथलेश साहु ,जिला क्रिडा प्रमुख तुलसी यादव ,चमन निर्मलकर,संगीता चन्द्रवंशी, जिला जनजाति सचिन धुर्वे, अमित चन्द्रवंशी, राकेश ,अभिषेक रविशंकर चन्द्रवंशी, अजय साहू ,अमित, श्रवण, घनश्याम सिंह ,दीपक, शिवभजन, आकाश, रोशनी, निकिता, आंचल, केशरी ,प्रिया, लल्ली चन्द्रवंशी, कालेश्वर ,लक्ष्मण, चिकेश ,दानेश्वर ,खेलन ,ओंकार, लवकेश ,मयाराम, गेंदलाल, ईश्वर साहू ,पुष्पराज एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
