अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा वनांचल में वनवासी परिवारों को गर्म कपड़ों का किया गया वितरण

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा लगातार वनांचल क्षेत्र में वनवासी परिवार को गर्म वस्त्र वितरण का कार्य किया जा रहा है।इसी क्रम में रविवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित भेलकी, बदनाचुआ, दिवान पटपर नामक वनवासी बस्ती में सैकड़ों लोगों को गर्मवस्त्र वितरित किया।अभाविप के ज़िला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया की नर सेवा ही नारायण सेवा है।इसी ध्येय से अभाविप लगातार कार्य कर रही है।इसका व्यापक लाभ भी है। परिषद् में पढ़ने वाले कार्यकर्ता होते हैं, जिससे विद्यार्थियों में सेवा भाव का विकास हो रहा है। कबीरधाम वनांचल जिला है,जहां कड़ाके की ठंड पड़ती है। इसलिए प्रत्येक वर्ष अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के सहयोग से गर्म वस्त्र वितरण का कार्य सुदुर वनांचल क्षेत्र में किया जाता रहा है।गर्म वस्त्र वितरण में प्रमुख रूप से भेदली, भालुचुआ के समस्त गणमान्य नागरिक एवं अभाविप जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी, जिला जनजाति सचिन धुर्वे, राजेश पनारिया, शेष नारायण चन्द्रवंशी ,टामन ,खेमलाल ,जय महिलागे ,अजय निषाद बिरबल साहू सहित अनेक लोग शामिल थे।