अकोला हत्याकांड : भाजपा नेता प्रतिपक्ष चंदेल व दुर्ग सांसद विजय बघेल सहित भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात….मृतक के परिजनों ने रखी अपनी बात

राकेश सोनकर

कुम्हारी । ग्राम कपसदा के अकोला बाड़ी में एक ही परिवार के 4 चार लोगों की बेरहमी से की गई नृशंस हत्याकांड में मारे गए मृतक भोलानाथ के परिजनों ने मिलने व शोक संवेदना प्रकट करने के लिए भाजपा दुर्ग सांसद विजय बघेल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पूर्व विधायक अहिवारा महंत सांवलाराम डाहरे भिलाई जिला अध्यक्ष विरेंद्र साहू दुर्ग ग्रमीण जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता ग्राम कपसदा पहुंचे। वहां पिता राजभो यादव माता पार्वती यादव मृतक के बच्चे करिश्मा व त्रिवेणी व भाई भूलेश्वर आदि परिजनों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। पिता राजभोज यादव ने बताया कि इस भयभीत कर देने वाली घटना से हमारा पूरा परिवार टूट गया है। परिजन सदमें में है मृतकों का दाह संस्कार मुक्ति धाम कुम्हारी में ही किया गया लेकिन आगे क्रियाक्रम दशगात्र जैसे कार्यक्रम के लिए घर मे कुछ भी पैसे नही है। जो कुछ था सभी पैसे को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। उन्होंने नेताओं को यह भी बताया कि मृतकों के परिजन इस घटना से अपरिचित है। और उनके अनुसार दूसरे बेटे किस्मत यादव की इस घटना में कोई संलिप्तता नहीं है और इस बात को उन्होंने नेताओं के समक्ष कहा । पूरे घटना क्रम को समझते हुए तात्कालिक सहायता राशि के रूप में भाजपा परिवार की ओर से शोक संतप्त परिवार को बीस हजार रुपये सहयोग राशि क्रिया कर्म हेतु प्रदान किया गया एवं सांत्वना देते हुए विजय बघेल ने भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । नेता प्रतिपक्ष से घटना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस के दावे पर हमें संदेह है इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जावे परिवार के सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएं, बचे हुए 2 बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था भी की जाए । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेसी शासन में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं संपूर्ण दुर्ग जिले में आपराधिक घटनाएं बेहिसाब घटित हो रही है जबकि यह जिला मुख्यमंत्री गृहमंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री का क्षेत्र है, इस क्षेत्र में इतनी बड़ी आपराधिक घटना घटित हुई किंतु कांग्रेस सरकार की ओर से कोई भी संवेदना प्रकट करने तक नहीं आया यह कांग्रेस सरकार की असंवेदनशीलता का परिचायक है यहां नित नए किस्म के अपराध घटित हो रहे हैं, हमने पहले भी सदन के अंदर भी कहा था अब बाहर भी कह रहे हैं अपराधियों का पूरा रैकेट चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि हम शासन प्रशासन से बात कर परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे सड़क से सदन तक हम इस मामले को उठाएंगे। सांसद विजय बघेल ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि निरपराधी को सजा ना मिले अपराधी की खोजबीन की जाए निवेदन नहीं चेतावनी दे रहे हैं जैसे भी हो अपराध रुकना चाहिए कांग्रेस शासन में जनता सुरक्षित नहीं है। परिवार के प्रति व्यक्ति को एक-एक करोड़ रुपए दें, उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था भी शासन करे साथ ही पुलिस की कार्यवाही पर संदेह जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की । शोक संवेदना प्रकट करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष निश्चय बाजपेई राकेश पांडे मनोज वर्मा अवधेश शुक्ला, रीता पांडे आयुषी पांडे, मिथिलेश यादव, ओमकार मारकंडे, नारायण सोनकर, फिंगेश्वर साहू, गोल्डी गोस्वामी, आशीष शुक्ला, सुजीत यादव सहित अनेक भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।