दुर्ग जिला में प्रथम  आकृति कुशवाहा हुई सम्मानित*

*



छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति,जागृति मंडल, गुरु गोविंद सिंह नगर,पंडरी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सत्र 2024-25 में पहली बार गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया ,जिसमें कु.आकृती कुशवाहा कक्षा नवमी – शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलपूरी कला,वि.खं.धमधा,जिला-दुर्ग ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान (रू.5100/-) प्राप्त कर शाला परिवार को गौरवान्वित किया।उनकी इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग- श्री.अरविंद मिश्रा,विकास खंड शिक्षा अधिकारी – श्री.कैलाश साहू, संकुल प्राचार्या- श्रीमती ऋचा साहू, संकुल समन्वयक कैलाश सिंह राजपूत,मलपुरी कला  सरपंच – श्रीमती शकुंतला साहू,SMDC अध्यक्ष श्री.कोमल वर्मा एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं संकुल मलपूरी कला स्टाफ की ओर से आकृति कुशवाहा को  उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की गई। विद्यालयीन बच्चों के प्रेरणा स्त्रोत कु.आकृति की इस उपलब्धि से उनके माता पिता व परिवार जनों सहित समस्त छात्र छात्राओं में हर्ष का वातावरण है।