पाटन। उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा में अक्षय तृतीया के अवसर पर दिन बुधवार 30 अप्रैल 2025 को अक्ति तिहार मनाया गया. कार्यक्रम उद्यानिकी महाविद्यालय के प्रक्षेत्र में माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर (डॉ)रवि आर सक्सेना ने अक्षय तृतीया के अवसर पर धरती माता एवं बीजों की पूजा अर्चना कर बीज बुवाई किया और किसानों के खुशहाली की कामना किये. इस अवसर पर फलदार पौधों का रोपण भी किया गया. अक्ति तिहार छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख कृषि पर्व है जिसमें किसान ग्राम देवता एवं धरती माता की पूजा अर्चना कर धरती माता से फसल लगाने की अनुमति मांगते हैं, और बीजों की पूजा अर्चना कर एक सीमित क्षेत्र में बीजों की बुवाई की जाती है, इस अवसर पर महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलसचिव श्री राम लखन खरे, कृषि विस्तार निदेशक डॉक्टर के.पी. सिंह एवं अन्य उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमित दीक्षित अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा-पाटन ने किया.कार्यक्रम का संचालन डॉ. सेवन दास खूँटे एवं डॉ. गागेन्द्र सिंह राजपूत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में सफल हुआ. इस कार्यक्रम में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
