अक्षय तृतीया पर गांव गांव में मनाया गया अक्ती पुतरी तिहार, बच्चो ने रचाई गुड्डा गुड्डी की शादी


पाटन। पाटन ब्लॉक में आज अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर गांव-गांव में अक्ति पुत्री त्यौहार मनाया गया। सुबह से ही बच्चों की टोली अक्ती पुतरी तिहार के लिए तैयारी में लग रहा । ग्राम कापसी में भी बड़ी धूमधाम से अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया गया। बच्चों के द्वारा गुड्डा गुड्डी की विवाह की सभी रस्म  पूरी की गई।  खूब धमा चौकड़ी भी बच्चों के द्वारा मचाया गया।  शादी में गड़वा बाजा का भी व्यवस्था बच्चों ने की थी । बच्चों के साथ बच्चों के पालक भी इस कार्यक्रम में जुटे रहे।  पालकों ने भी अक्षय तृतीया त्यौहार के अवसर पर गुड्डा गुड्डी के विवाह में शामिल हुए और टिकावन भी दिए। इस अवसर पर शारण्या सोनकर, मोक्क्षिता सोनकर सहित कापसी के नागरिक मौजूद रहे।