अंजोरा। अंजोरा सहित आस पास के क्षेत्रों में अक्षय तृतीया पर पुतरा-पुतरी विवाह का उत्सव मनाया गया, जिसमें क्षेत्र के जनपद सदस्य संगीता साहू ने बच्चों के साथ टीकावन की रस्म निभाई। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का एक अनोखा प्रयास है।
अक्षय तृतीया के अवसर पर पुतरा-पुतरी विवाह की अनोखी परंपरा का आयोजन किया गया। इस मनोरंजक प्रथा में मिट्टी के पुतले-पुतलियों (पुतरा-पुतरी) का विवाह बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक संपन्न किया जाता है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जिसमे क्षेत्रीय जनपद सदस्य संगीता साहू सहित उपसरपंच माखन साहू, पंच डाकवर देशमुख, श्यामू साहू, जीतू देवांगन, सुनीता यादव, आकाश यादव, आरती यादव, चंद्रालता चौहान, टिकेश्वर देशमुख, ने इस आनंदमय आयोजन में शामिल होकर बच्चों के साथ टीकावन की रस्म निभाई और सांस्कृतिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
संगीता साहू ने कहा, “अक्ती तिहार (अक्षय तृतीया) हमारी लोक परंपरा का एक जीवंत उत्सव है, जिसमें बच्चे खेल-खेल में संस्कृति, रिश्तों और परंपराओं को सीखते हैं। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और भावी पीढ़ी में मूल्यों को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण कदम है। बच्चों का इस परंपरा को अपनाना हमारी सामूहिक चेतना और एकता को दर्शाता है।

- April 30, 2025
अक्ती तिहार: ग्रामीणों क्षेत्रों में पुतरा-पुतरी विवाह में जनपद सदस्य संगीता साहू की सहभागिता, बच्चों संग निभाई परंपरा
- by Jyoti Verma