मोतिमपुर शासकीय विद्यालय मे कृमि दिवस मनाकर खिलाई एलबेन्डाजोल की दवा

पंडरिया। नगर के मोतिमपुर शासकीय विद्यालय मे कृमि दिवस मनाकर खिलाई एलबेन्डाजोल की दवा खिलाई गई।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को शासकीय प्राथमिक शाला मोतीमपुर पंडरिया मे आयोजित किया गया।जहां समस्त छात्र-छात्राओं को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल का सेवन कराया गया।

ताकि छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य, पोषण एवं रक्तअल्पता की स्तर में कमियों को दूर किया जा सके तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। कृमिनाशक दवा एल्बेन्डाजॉल का सेवन कराकर कृमि नियंत्रण किया गया।

जिसमें 01 वर्ष से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर,2 से 3 वर्ष के बच्चों को एक गोली पीसकर,o3 से 5 वर्ष के बच्चों को एक गोली चबाकर,6 से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को एक गोली चबाकर पानी के साथ खिलाई गई। इस कार्यक्रम में सुलभ श्रीवास्तव एवं समस्त मोतीमपुर स्टाफ सम्मिलित रहे ।