मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । 5 अक्टूबर को बेलरगांव के पावन धरती के बसस्टैंड में दशहरा के पावन अवसर छत्तीसगढ़ की शान अल्का चद्राकर फुलवारी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाना है जिसके तैयारी में कृषि एवं ग्राम विकास नवदुर्गा, विजयादशमी महोत्सव क्रीड़ा समिति बेलरगांव के पदाधिकारीगण अध्यक्ष रजंनीकांत देवागंन, उपाध्यक्ष मौर्यधवज सेन, ओमप्रकाश देवागंन, सचिव सुभाष साहू, सहसचिव उमेंश साहू, कोषाध्यक्ष भोला बजारे सहित ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लिलंबर साहू, उपाध्यक्ष चुननुसाहु,पुनाऊ जुर्री, जितेन्द्र प्रजापति,धनराज ध्रुव, सचिव शेखर आडील,सहसचिव गिरधारी देवागंन सरक्षंक अमरसिंह पटेल,कैलाश प्रजापति,दऊवालाल देवागंन, हुमिंत लिमजा,उमेंद दीवान,अनिल साहू, शशिभूषण भारती, अशकरण पटेल, हरिनाथ पटेल, लोमाच देवागंन, खिरभानसिंह पवार, सुरेश कौर्राम,सुरेश प्रजापति, सुरेश देवागंन सहित ग्राम वासीं लगे हुए हैं।
