कुम्हारी । महान संत शिरोमणि आध्यात्मिक गुरु घासीदास बाबा जी के जन्म स्थल छत्तीसगढ़ की धरोहर पावन धरा चंदन माटी गिरौदपुरी तीर्थ धाम में भव्य संत समागम, गुरुदर्शन मेला उत्सव में देश-प्रदेश के दूर दूर स्थानों से गिरौदपुरी तीर्थ धाम जाने वाले दर्शानार्थियों का स्वागत सत्कार, चंदन-वंदन, अभिनंदन कर प्रसाद वितरण एवं स्वल्पाहार अखिल भारतीय सतनाम सेना संगठन के तत्वावधान में बजरंग चौक, कांजी हाऊस, न. पा. प. कुम्हारी में किया गया ।

अखिल भारतीय सतनाम सेना संगठन अध्यक्ष अश्विनी देशलहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रातः 10 बजे से दीप प्रज्ज्वलित कर गुरुघासी दास बाबा जी की मंगल आरती जयकार के साथ पूजा अर्चना आरंभ की गई ।

उन्होंने इस आयोजन से जुड़े सम्बन्धित में समस्त संत समाज एवं नगरवासियों का हृदय से आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि, समता समरसता के श्रद्धाभाव से गिरौदपुरी तीर्थधाम दर्शनार्थियों के स्वागत सत्कार, चंदन-वंदन, अभिनंदन एवं प्रसाद वितरण भण्डारा हेतु इस पुनीत कार्य में तन मन धन से सहर्ष, स्वस्फूर्त अपना अमूल्य सहयोग और योगदान प्रदान कर पुनीत कार्य क्रम को सफल किया ।