*lऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन पंडरिया ने किया “नन्हें रोजेदार” का आयोजन


पंडरिया-प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद के बाद ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों मे राहेदीन चैप्टर के अन्तर्गत “नन्हें रोज़दार” प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे  11 वर्ष तक के बच्चे जिन्होंने इस रमज़ान में रोज़े रखे उनकी हौसला अफजाई किया जा रहा है।इसी क्रम मे नगर मे नन्हें रोजेदार का आयोजन शुक्रवार को किया गया।जिसमें पंडरिया के 32 बच्चों को मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवम् एवं पुरुस्कार दिया गया। इस प्रोग्राम में बच्चों के साथ उनके वालेदैन एवं जमात के ओहदेदार भी साथ में उपस्थित थे। हमीदुल्ला खान द्वारा ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किये जाने वाले खिदमते खल्क के बारे मे सभी को बताया गया व इमाम साहब के द्वारा सभी को मुबारक बाद देते हुये बच्चों को इल्म से जोड़ने के लिए नसीहत दिया गया।कार्यक्रम में ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के ओहदेदारों मोहम्मद सिराज, जुबैर , जाहिद, तौसीफ, संभाग एवं जिला की पूरी टीम एवं मुस्लिम जमात पंडरिया के लोग उपस्थित थे।