1 दिन में इतनी आवक का सारा रिकॉर्ड ध्वस्त,मंडी प्रशासन से नहीं संभाल पा रही है व्यवस्था

भाटापारा। सोमवार को भाटापाराकृषि उपज मंडी में धान की रिकॉर्डतोड़ आवक हुई। मंडी प्रशासन से नहीं संभल पा रही है कृषि उपज मंडी। किसानों का हाल बेहाल। एक दिन में आने वाली गाड़ियों में अब तक के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। सोमवार कोकृषि उपज प्रांगण के अंदर भी धान की बेदम आवक रही। शनिवार का और रविवार का काम बचा हुआथा जिससे सोमवार को स्थिति ज्यादा खराब रही। 45 डिग्री के के इस तापमान में किसान भरी गर्मी में तपने के लिए मजबूर हो गए है। मंडी प्रांगण केबाहर के अतिरिक्त बस स्टैंड बब्बू होटल चौक तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है जबकि दूसरी साइड अस्पताल चौक तकगाड़ियों की लाइन लगी हुई है। बब्बू होटल चौक साइड तो हालत यह हो गए हैं कि ट्रैफिक जाम हो चुका है। इसको लेकर यातायात विभाग भीबेहद परेशान है। कृषि उपज मंडी प्रशासन को चाहिए कि मंडी प्रशासन की ओर से आदमी लगाकर जो गाड़ियां धान लेकर आ रही है उन्हें व्यवस्थित रूप से अलग स्थान पर खड़ी कराया जाए परंतु मंडी प्रशासन कोई मतलब नहीं है। किसान सबसे ज्यादा परेशान है। किसानों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उनकी समस्याओं का निदान शीघ्र करने का कष्ट करेंगे। सोमवार कोभाटापारा कृषि उपज मंडी के अंदर धान की 30000 कुंतल से भी की आवक बताई गई है। कुल मिलकर का कह सकते है कृषि उपज मंडी प्रशासन भाटापारा से मंडी कीव्यवस्था नहीं संभल पा रही है।