प्रसव पीड़ा में कराह रही महिला को घर के सभी सदस्य अस्पताल ले गए, डिलिवरी होने के वापस घर आया तो सभी सदस्य घर की हालत देख दंग रह गए, क्या है पूरा मामला आप भी जानिए


पाटन। आवेदक जग्गू साहू अपने पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी घर पर ताला लगाकर अस्पताल चले गए। सुबह जब घर आया तो घर का ताला टूटा मिला। अज्ञात चोर ने ज्वाहरत पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक आवेदक जग्गू साहू  ग्राम मगरघटा का रहने वाला है। कक्षा दसवीं तक पढा है, उसका सरोना रायपुर मे कार वाश का शाप है, घर मे 5 सदस्य , आवेदक , आवेदक की पत्नी गोमती साहू, मां सकुन साहू, पिता राकेश साहू, छोटा भाई तरूण साहू रहते है, जग्गू साहू की  पत्नी गोमती साहू जिसका डिलवरी डेट आने से उसे दिनांक 09.12.2022 को रायपुर के डगनिया स्थित सांईस कालेज अस्पताल मे भर्ती कराये थे, जिस पर दिनांक 10.12.22 को 10.00 बजे सह परिवार अस्पताल के लिये घर मे ताला लगाकर चले गये थे,।

डिलवरी होने के बाद दुसरे दिन दिनांक 11.12.2022 को सुबह 08.30 बजे जब वे और उसके पिताजी राकेश साहू वापस घर आये तो देखे, मुख्य दरवाजे मे ताला नही था, सकरी लगा हुआ था, जिसे खोलकर अंदर जाकर देखे तो उनके कमरे व पिताजी के कमरे मे रखा आलमारी टुटा हुआ, खुला हुआ था, उसमे का सामान व कमरे का सामान बिखरा हुआ था आलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के गहने ( एक जोड़ी चांदी का पायल, एक जोड़ी सोने का झुमका, सोने का नैकलेस, सोने का दो अंगुठी, दो चांदी का करधन, दो चांदी का चैन, कुछ चांदी का बिछिया ) व आलमारी मे रखे नगदी रकम सहित जुमला रकम 40000 रूपये नही था। अमलेशवर थाना में चोरी का मामला दर्ज हुआ है।