सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप,  इस्टीमेट के अनुसार नहीं हुआ है काम, सीएमओ से जांच की मांग, अमलेश्वर पालिका क्षेत्र के भोथली वार्ड का मामला


बलराम यादव
पाटन। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के  वार्ड क्रमांक 13 भोथली में AD कंस्ट्रक्शन के द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य कराने का आरोप वार्ड के एक नागरिक ने लगाया है। उन्होंने सीएमओ को आवेदन देकर इसकी जांच की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि   AD कंस्ट्रक्शन प्रो नोगेन्द्र साहू के द्वारा अमलेश्वर पालिका अंतर्गत ग्राम भोथली में सीसी रोड का कार्य करवाया गया है। इस कार्य को  गुणवत्ता विहीन किए जाने का आरोप है।  PCC मात्र 2 से 2.5 इंच ही डाला गया है जबकि इस्टीमेट अनुसार 4 इंच डालना था तथा सीमेंट की मात्र भी कम डाला गया है। कोर कटिंग किया ही नहीं गया है भौतिक रूप से परीक्षण करने से जानकारी मिल सकती है। सीमेंट कांक्रीट टॉप पर 8 इंच डालना था लेकिन केवल 5-6 इंच ही डाला गया है।।सीमेंट कांक्रीट का ग्रेड M-30 है इस्टीमेट के अनुसार, परन्तु मे AD कंस्ट्रक्शन प्रो नोगेन्द्र साहू के द्वारा  M-15 सीमेंट कांक्रीट ग्रेड का उपयोग किया गया है। एक 2.50 MQ के एजाक्स में कम से कम गणना अनुसार 17-18 बैग सीमेंट उपयोग होना चाहिए’ किन्तु 12-13 बैग सीमेंट में काम ख़तम कर दिया गया है जिसकी जांच की गई है। आवेदक ने निवेदन किया है कि गुणवत्ता विहीन कार्यो का भौतिक एवं अन्य जाँच कर  अगर कार्य में गलती पाई गई तो AD कंस्ट्रक्शन के फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही कर FIR कराने हेतु अनुशंसित करने का कष्ट करे ताकि निकाय स्तर पर गुणवत्ता विहीन कार्यों से बचा जा सके।