पाटन। विकासखंड पाटन के सेवा सहकारी समिति भरर में धान ,तौलाई, हमाली,सिलाई के लिए टेंडर जारी किया गया था। समिति द्वारा आवेदन बंद लिफाफा में लिया गया था। टेंडर देने की कार्यवाही की सूचना समिति द्वारा दिए जाने एवं आवेदनकर्ताओं को स्वयं उपस्थित रहने कहा गया था।
गौरतलब हो कि सहकारी समितियों के उपार्जन केंद्रों के माध्यम से खरीफ वर्ष 2024-25 में पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी 14 नवम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक समर्थन मूल्य पर की जाएगी। जिसके लिए भरर समिति द्वारा टेंडर के लिए आवेदनकर्ताओं से बंद लिफाफा में टेंडर लिया गया था। लेकिन समिति द्वारा लापरवाही आवेदन लेते समय ही किया गया था। आवेदनकर्ताओं का मोबाइल नंबर नहीं लिया गया। उनका नंबर बंद लिफाफा में ही रह गया।
टेंडर भरने वाले केशव साहू,विष्णु निर्मलकर,गोवर्धन साहू,गुलशन कुमार,संजय यादव,राकेश ठाकुर,जाली राम साहू, भारत राम चंद्राकर,धनजीत राम सोनवानी ने बताया कि उनको टेंडर प्रक्रिया के दौरान किसी भी कार्यवाही की सूचना समिति द्वारा नहीं दिया गया हम लोगों द्वारा भरे गए टेंडर को खोल कर देखने के बाद समिति क्षेत्रबके बाहर के आदमी को कम रेट में टेंडर डलवाकर दे दिया गया है। इस। इस तरह आवेदनकर्ताओं की अनुपस्थितिनमे टेंडर प्रक्रिया करना समिति प्रबन्धक,शाखा प्रबंधक और प्राधिकृत अधिकारी की मिली भगत दर्शाता है। जिसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी पाटन को व्हाट्सएप के जरिए भेज दिया गया है।
भाजपा नेताओं ने भी कहा दुबारा टेंडर करवाया जाए….
टेंडर प्रक्रिया में आवेदनकर्ताओं की अनुपस्थिति में कियें जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के भाजपा नेता भरर सोसायटी पहुंच कर टेंडर प्रक्रिया निरस्त कर दुबारा टेंडर करवा कर आवेदनकर्ताओं की उपस्थिति में किए जाने की मांग किया गया। मौके पर प्रमुख रूप से निर्मल जैन,राजेश बंछोर,धनराज साहू,देवेंद्र चंद्राकर, अंगेश्वर साहू,अरुण चंद्राकर सहित अन्य उपस्थित थे।
इस संबंध में प्राधिकृत अधिकारी प्रीति सोनी से जानकारी लेने उनके मोबाइल नंबर में कॉल किए जाने पर कोई उत्तर नहीं दिया गया।
वर्षण…..
धान खरीदी की टेंडर को लेकर आवेदन मिला है, जिसकी जांच के लिए टीम बनाकर भेज दिया गया है।
लवकेश ध्रुव,एसडीएम पाटन
सेवा सहकारी समिति भरर के लिए 10 आवेदन जमा हुआ था। आवेदनकर्ताओं का मोबाइल नंबर लिफाफा में बंद होनें के कारण सूचना नहीं दे पाए।
विनोद कुमार साहू
प्रभारी समिति प्रबन्धक भरर