शैक्षणिक भ्रमण शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास भी आवश्यक

अंडा। शैलदेवी प्राइवेट आईटीआई अंडा दुर्ग (छ. ग.) के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पाठयक्रम गतिविधि के अंतर्गत छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज एवं आईसीआईसीआई अकादमी सेक्टर -6, भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण किया गया I केंद्र प्रमुख श्री असफाक अहमद नासिर जी ने अकादमी में संचालित विभिन्न व्यवसायों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की I तत्पश्चात प्रशिक्षण अधिकारी श्री नूतन सिंह धीवर जी के द्वारा इन व्यवसायों से संबंधित लैब का भ्रमण कराया गया, जहाँ पर छात्रों ने केन्द्रीयकृत एसी ,टेलीमार्केटिंग एवं ऑफिस सहायक , आर.ए.सी एवं शीतलक सिस्टम आदि की जानकारी प्राप्त की तथा इनसे जुड़े उपकरणों को बारीकी से देखा एवं समझा I

इस भ्रमण के माध्यम से छात्रों को उद्यमशीलता ,कौशल विकास एवं स्वरोजगार के बारे में बताया गया ,जिससे वे अपने आगे भविष्य के मार्ग को प्रशस्त कर सके I यह भ्रमण संस्था के प्राचार्य नीलेश कुमार साहू एवं प्रशिक्षण अधिकारी गिरीश वर्मा के मार्गदर्शन में कराया गया I