पाटन। छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को उनके प्रतिभाओं को निखारने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है । यह राजीव युवा मितान क्लब का धरातल पर इनका काम दिखने लगे हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत गुजरा में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा युवाओं को जहां विभिन्न खेल सामग्री का वितरण किया वहीं ग्राम के कुछ युवाओं को जो टीम में समूह में संगीत में भजन रामचरितमानस या अन्य मनोरंजक कार्यक्रम करते हैं उनको हारमोनियम, पेटी ,तबला सहित अन्य सामग्री भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर खेल सामग्री मिलने पर एवं संगीत के वाद्य सामग्री मिलने पर युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उनके ओएसडी आशीष शर्मा का आभार जताया है। युवा मितान क्लब ने किया ग्रामीण खेल, सामानों का वितरण 4सेट कैरम ,7सेट बैटमिंटन, 1 फुटबॉल , 1वॉलीबॉल नेट ,एक सेट बैटबाल, साथ ही ग्रामीण अंचल के युवक-युवतियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रोत्साहन के लिए पेटी, तबला, हारमोनियम ,का वितरण किया गया युवा मितान क्लब के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, रामकुमार पटेल, रमाकांत, धीवर ओमलता नायक , ममता यादव, निखिल वर्मा भूपेंद्र विश्वकर्मा, उमाशंकर वर्मा , सोहन साहू प्रणय आडिल,अभिषेक आडिल सहित मौजूद थे।
