पाटन /विकासखंड के गांव बाजार चाैक केसरा के प्राथमिक शाला में 26जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया स्कूल के द्वार को बेहतरीन ढग से सजाया गया था बच्चों का गेट पर ही तिलक लगाकर उन्हें स्कूल प्रवेश कराया गया।कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच भागवत सिन्हा के साथ पंच गण सहित पालक गण एवम प्रधान पाठक सहित शिक्षक गण शामिल हुवे प्रवेश उत्सव के बाद प्राथमिक शाला के स्टाफ ने बच्चों को न्योता भोजना कराया जिसमे खीर पूड़ी ,फल के साथ पौष्टिक भोजन खिलाया गया इसके अलावा पाठ्य पुस्तकें वितरण किया गया।

- June 26, 2024