पाटन। शासकीय चंदूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा की अध्यक्षता में भूतपूर्व छात्र छात्राओं का सम्मेलन सोमवार को आयोजित हुआ । माँ सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात आगन्तुक पूर्व छात्र छात्राओं का महाविद्यालय परिवार के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद प्राध्यापकों व भूतपूर्व छात्र छात्राओं का परिचय हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने सभी का अभिनन्दन करते हुए इस बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाविद्यालय का राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद द्वारा मूल्यांकन कर ग्रेड प्रदान किया जाता है जिसमे एक भाग महाविद्यालय के विकास में भूतपूर्व छात्र छात्राओं की भागीदारी से जुड़ा हुआ है इसी उद्देश्य से आज आप सभी को आमंत्रित किया गया है। इस महाविद्यालय में प्रारम्भ से ही पूर्व विद्यार्थियों ने सहयोग प्रदान किया जिसका प्रतिफल है कि आज महाविद्यालय में सुसज्जित भवन, विज्ञान के सभी विषयो के लिए प्रयोगशाला, 11 विषयो में स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित है, साइंस एक्सीलेंस भवन, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स निर्माणाधीन है ।
भूतपूर्व छात्र और भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि स्कूल भवन में अध्ययन करते थे आज कॉलेज के विकसित स्वरूप को देखकर मन गौरवान्वित होता है। इसी कड़ी में नितेश तिवारी, बिरेंद्र कौशिक, हितेश तिवारी, सागर सोनी, कु ज्योति वर्मा, विभा वर्मा, ने भी अपने विचार रखे। योगेश निक्की भाले अध्यक्ष जनभागीदारी प्रबंधन समिति एवं नगर पंचायत पाटन, दिलीप साहू इस सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित थे।
भूतपूर्व छात्रों की कार्यकारिणी का हुआ गठन
भूतपूर्व छात्रों की कार्यकारिणी का गठन भी इस बैठक में किया गया। जिसमें विभिन्न पदाधिकारी मनोनीत किए गये जिसमें अध्यक्ष दिलीप साहू, उपाध्यक्ष काजल वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश बिजौरा, सचिव वीरेन्द्र कौशिक, सहसचिव नितेश तिवारी बने। समस्त सदस्यों ने अपने विचारों को व्यक्त किया तथा विकास हेतु अपने सुझाव भी दिए साथ ही समिति के पंजीयन की कार्यवाही भी पूर्ण की गयी।